दिल्ली: सौ साल से ऊपर के 90 मतदाता करेंगे मतदान


90 voters aged 100 and above will vote in delhi

 

दिल्ली में 12 मई को छठे चरण का मतदान होना है. वैसे तो मतदान का हर चरण खास होता है लेकिन छठा चरण अपने आप में खास है. दरअसल 111 साल के बच्चन सिंह और 110 साल की राम प्यारी सबसे बुजुर्ग पुरुष और महिला हैं जो दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

बच्चन सिंह पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर के निवासी हैं जबकि राम प्यारी पूर्वी दिल्ली के कोंडली की रहने वाली हैं.

ये दोनों दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय द्वारा पहचान किए गए सौ साल या उससे अधिक आयु के 90 मतदाताओं में शामिल हैं जो अगले महीने मतदान करेंगे.

गुरुचरण सिंह (35) ने बताया कि उनके दादा बच्चन सिंह को करीब ढाई महीना पहले मस्तिष्काघात हुआ जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

बच्चन सिंह के पोते ने बताया, “जहां तक मुझे याद है वह कभी भी मतदान करने से नहीं चूकते क्योंकि वह एक वोट की कीमत जानते हैं. अब उन्हें चीजें बमुश्किल से याद रहती हैं क्योंकि उन्हें कुछ महीने पहले मस्तिष्काघात हुआ था. हालांकि, वह चलने और बोलने में सक्षम हैं. ऐसे में हम उन्हें मतदान केन्द्र पर ले जाएंगे.”

राम प्यारी पिछले एक दशक से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही हैं. वह कोंडली में मतदान करेंगी.

राम प्यारी ने बताया कि वह स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले आम चुनाव से वोट डाल रही हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में ऐसे 90 मतदाता हैं.

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मतदान में मदद करने के लिए इन लोगों को मतदान केन्द्रों तक लाने और घर तक वापस छोड़ने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

उनका फूलों के गुलदस्ते के साथ मतदान केंद्रों पर स्वागत किया जाएगा. इसका उद्देश्य उन्हें विशेष महसूस कराना और उनकी देखभाल करना है.


ताज़ा ख़बरें