बारामूला में लश्कर का एक आतंकवादी ढेर, पुलिस कर्मी की भी जान गई


765 detained relating to stone pelting after scrapping article 370

 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी की जान भी चली गई है और एक उप निरीक्षक घायल हो गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी.

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य का दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजन किए जाने के बाद यह आतंकवाद विरोधी पहला अभियान था.

अधिकारी ने बताया कि मृतक आतंकवादी की पहचान मोमिन गोजरी के तौर पर हुई है, जो बारामूला का निवासी था.

अधिकारी ने बताया कि गोजरी लश्कर के एक संगठन से जुड़ा था और कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला बारूद और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एसपीओ बिलाल अहमद शहीद हो गए और एसआई अमरदीप परिहार घायल हुए हैं. उन्हें बादामी बाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ताज़ा ख़बरें