जम्मू-कश्मीर: जैश कमांडर सहित दो उग्रवादी ढेर


a top jaish commander among two gunned down in kashmir

 

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर सहित दो उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उग्रवादी मुन्ना लाहोरी पाकिस्तान से था और आईईडी विस्फोटक बनाने के लिए कुख्यात था, वो कश्मीर में नागरिकों को क्रमबद्ध तरीके से मारने के लिए जिम्मेदार था.

पुलिस ने यह भी बताया कि जैश-ए-मोहम्मद लाहोरी का प्रयोग नए उग्रवादियों को भर्ती करने में करता था. दूसरा मारा गया उग्रवादी भी जैश-ए-मोहम्मद का था. दोनों को सुरक्षाबलों ने रात भर चले एक लम्बे ऑपरेशन के बाद ढेर कर दिया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “दक्षिण कश्मीर के एक बड़े जैश कमांडर मुन्ना लाहोरी को उसके एक साथी के साथ रात भर चले ऑपरेशन के बाद आज सुबह मार गिराया गया.”

उन्होंने आगे बताया कि लाहोरी पाकिस्तान से था और आईईडी विस्फोटक बनाता था, वो क्षेत्र में दूसरे उग्रवादियों को भी नियुक्त करता था.


ताज़ा ख़बरें