आम आदमी पार्टी विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल


aam-aadmi-party-mla-anil-bajpai-joins-bjp

 

आम आदमी पार्टी (आप) के गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया था.

अनिल बाजपेयी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में बीजीपी में शामिल हुए.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई वर्षों तक आप के लिए काम किया. मैं सम्मान ना मिलने और पार्टी में व्यक्तिगत तरीके से कामकाज से दुखी हूं. पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है.’’

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ आप नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी पहले ही कह रही है कि बीजेपी उनके विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है कि एक अप्रैल को मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आप के सात विधायकों को दल बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश की है.

हालांकि, बाजपेई ने बीजेपी में शामिल होने के लिए रुपये लेने से इनकार किया और कहा कि आरोप लगाना और फिर माफी मांगना केजरीवाल की आदत है.

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गोयल ने दावा किया कि सात नहीं बल्कि 14 आप विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वे ‘हताशा तथा अपमान’ के कारण आप छोड़ना चाहते हैं.

आप के तीन पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें