AAP की आपत्ति के बावजूद गौतम गंभीर का नामांकन पारित


aap raises objections against nominations filed by bjps gautam gambhir ramesh bidhuri

 

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के नामांकन को हरी झंडी मिल गई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष दिल्ली के दो लोकसभा क्षेत्रों से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर और रमेश बिधूड़ी के नामांकन पत्रों पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

आम आदमी पार्टी ने शिकायत दर्ज कराते हुए इनके नामांकन को खारिज करने की मांग की थी.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों राघव चड्ढा और आतिशी ने गंभीर और बिधूड़ी के नामांकन पत्रों में दस्तावेजों की कमी की शिकायत करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी. बिधूड़ी, दक्षिण दिल्ली सीट पर चड्ढा और गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट पर आतिशी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हैं.

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी. बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद हैं.

आतिशी ने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसमें कहा गया है कि गंभीर के नामांकन में 23 अप्रैल को लगाए गए स्टांप पेपर पर नोटरी की मोहर 18 और 19 अप्रैल की लगी है.


ताज़ा ख़बरें