आसिया बीबी पाकिस्तान छोड़ पहुंचीं कनाडा


aasia bibi acquitted of blasphemy has left pakistan

 

ईशनिंदा का आरोप झेल चुकीं आसिया बीबी पाकिस्तान छोड़कर कनाडा चली गई हैं.

ईशनिंदा के मामले में आरोपी करार दी गई आसिया बीबी को कुछ अर्से पहले आरोप मुक्त कर दिया गया है.

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत के दौरान आसिया के वकील ने बताया कि वो कनाडा अपनी बेटियों के साथ रहने गई हैं. पाकिस्तान की जेल में मौत की सजा काट रही आसिया को आठ साल बिताने के बाद ईशनिंदा से बरी कर दिया गया था.

पिछले साल अक्टूबर में उनकी रिहाई के समय पाकिस्तान में धार्मिक-राजनीतिक समूहों ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था.

पाकिस्तान के कट्टरपंथियों द्वारा उन्हें मौत की धमकी मिली थी जिसके कारण आसिया को एक गुप्त स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था.

2009 में पड़ोसियों से झगड़े के दौरान उन पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था. साल 2010 में निचली अदालत ने उन्हें आरोपी करार दिया था. 2014 में लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी.

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि बीबी के खिलाफ गवाही में तालमेल नहीं दिखाई पड़ता है. सबूतों को लेकर इस तरह के अभाव के कारण उनको अपनी बेगुनाही साबित करना आसान हो गया.


ताज़ा ख़बरें