पाक ने जैश प्रमुख मसूद अजहर को किया गुप्त रूप से जेल से रिहा: आईबी


according to IB input jaish chief masood azhar secretly released from pak jail

 

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सरकार को सचेत किया है कि राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान ने अतिरिक्त सेना के जवानों की तैनाती की है. इसके साथ ही आईबी ने इस्लामाबाद की ओर से किसी ‘बड़ी कार्रवाई’ की भी जानकारी दी है. आईबी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए वांटेड आतंकियों को रिहा भी किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सियालकोट-जम्मू और राजस्थान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है. योजना के तहत पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती शुरू कर दी है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की ‘दुखती रग’ है और इसके विशेष दर्जे को वापस लेने का भारत का फैसला देश की सुरक्षा एवं अखंडता को चुनौती देता है.

खान ने कहा कि अगर वैश्विक समुदाय भारत के परमाणु जखीरे पर ध्यान देने में विफल रहता है तो वे ‘विनाशकारी परिणामों’ के लिए जिम्मेदार होंगे.

खान ने कहा, “मैंने पूरी दुनिया से कहा है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन साथ ही पाकिस्तान उसकी सुरक्षा एवं अखंडता को दी जाने वाली चुनौतियों से बेपरवाह भी नहीं रह सकता.”

वहीं इससे पहले रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में हुए मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्ण करने वाला “अधूरा एजेंडा” है.

उन्होंने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्णता प्रदान करने वाला अधूरा एजेंडा है. यह तब तक ऐसा रहेगा जब तक संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका समाधान न हो जाए.”

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है और अब वह गरीबी एवं पिछड़ापन खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का समर्थन जारी रखेगा और सभी स्तरों एवं मंचों पर इस मुद्दे को उठाएगा.

बाद में, प्रधानमंत्री खान और सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया और सैनिकों के साथ बातचीत की. रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी उनके साथ गए थे.

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने गुप्त रूप से जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को आतंकी गतिविधियों के लिए रणनीति बनाने के लिए छोड़ दिया है. वहीं अन्य आतंकी संगठन भी खुले आम काम कर रहे हैं.

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन कार बम धमाके के बाद अप्रमाणित खबरें थी कि पाकिस्तान ने अजहर को हिरासत में ले लिया है. जैश ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.

हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश की ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी.

शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने कहा कि पाकिस्तान सीमा विवाद पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

इस बीच करीबन 230 आतंकी सीमा के पास देखे गए. पांच अगस्त के बाद भारत-पाक सीमा पर छिटपुट मुठभेड़ हुई हैं.

आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया कि पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी ट्रेनिंग कैंप को संचालित करने की मंजूरी दे दी है और वो सीमा पार घुसपैठियों को भेजने की कोशिशों में लगा हुआ है. उन्होंने कहा, भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ अजय साहनी ने कहा कि “आतंकी गतिविधियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से पाकिस्तान भारी दबाव का सामना कर रहा है, एफएटीएफ से भी उसे मुंह की खानी पड़ी, आर्थिक गतिविधियां और अन्य कारण भी पाकिस्तान को फिलहाल कोई बड़ा कदम उठाने से रोक रहे हैं. फिलहाल कह पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान का अगला कदम क्या होगा.”


ताज़ा ख़बरें