‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने के आरोप में रेहाना फातिमा गिरफ्तार


Activist Rehana Fathima arrested for allegedly hurting religious sentiment

  Rehana Fatima Facebook wall

कार्यकर्ता रेहाना फातिमा को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन पर अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है.

बीते महीने रेहाना ने सबरीमला में अयप्पा मंदिर के मासिक पूजा के लिये कपाट खुलने पर प्रवेश की कोशिश की थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फातिमा को कोच्चि में पलारीवोत्तोम स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बीएसएनएल में काम करने वाली रेहाना के खिलाफ राधाकृष्णा मेनन नाम के शख्स की शिकायत पर पाथानामथिट्टा में मामला दर्ज किया. मेनन का आरोप है कि कार्यकर्ता की कुछ फेसबुक पोस्ट धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली हैं.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद रेहाना को पथानामाथिट्टा ले जाया गया है.

उच्चतम न्यायालय द्वारा अक्टूबर में 10 से 50 साल की महिलाओं को भी मंदिर में प्रवेश की इजाजत का आदेश देने के बाद अक्टूबर में जब सबरीमला मंदिर मासिक पूजा के लिये खुला तो फातिमा ने मंदिर में प्रवेश का प्रयास किया जिसे लेकर केरल में विवाद खड़ा हो गया था.

गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए फातिमा ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन वह खारिज हो गई.

याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि पुलिस मामले में उचित कदम उठा सकती है.


ताज़ा ख़बरें