49 साल के हुए अभिनेता आर. माधवन


actor r madhwan turns fourty nine

 

बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता आर . माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहें हैं. माधवन का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में 1 जून 1970 में हुआ था. माधव का नाम पूरा नाम कम ही लोग जानते है उनका पूरा नाम माधवन बालाजी रंगनाथ हैं. माधव बॉलीवुड में अपने अलग अभिनय के लिए जाने जाते है. वे अभिनेता के साथ साथ राइटर, डायरेक्टर और होस्ट भी हैं.

माधवन अभिनय में आने से पहले पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्किल्स का कोर्स करवाया करते थे. वे आर्मी  में भी जाना चाहते थे. लेकिन उनके माता- पिता चाहते थे कि वे  इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री लें. बचपन से ही माधवन पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. माधव ने इलेक्ट्रॉनिक्स से पढ़ाई  पूरी की थी.

बात माधवन के फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने शुरुआत ‘सैंडलवुड टाक’ के विज्ञापन से की थी. जिसके बाद माधव को कई टीवी शो में रोल मिलने लगा था. माधव को पहली फिल्म बॉलीवुड में नहीं बाल्कि कन्नड़ में मिली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे  मुड़कर नहीं देखा. 1998 में माधवन ने एक इंग्लिश फिल्म ‘इन्फर्नो’ में भी काम किया था. इसके बाद बॉलीवुड में उन्हें ‘तेरे दिल’ फिल्म में लीड रोल करने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी. साल 2010 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ के बाद हर कोई माधवन को फरहान कहने लगा. लोगों इस फिल्म को बेहद पसंद किया . इसके बाद साल 2011 में वह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में नजर आए. ये फिल्म भी माधवन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

बात माधवन के निजी जीवन की करें तो माधवन सरिता बिर्जे के साथ साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए. अब दोनों का एक बेटा वेदांत भी है.


ताज़ा ख़बरें