अफगानिस्तान : हमले में 27 सैनिकों की मौत, 57 घायल


 

अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के भीतर स्थित मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. हमले में 57 सैनिक घायल हो गए हैं.

यह सैन्य अड्डा पूर्वी खोस्त प्रांत में स्थित है. यह इलाका हक्कानी से जुड़े तालिबान समूह का गढ़ रहा है. सेना के प्रवक्ता अब्दुल्ला ने कहा कि विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है, इसका पता नहीं चल पाया है.

हमले की अभी किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान पूर्व में धार्मिक कार्यक्रमों पर हमलों से इनकार करता रहा है.

20 नवंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने इस्लामी विद्वानों के एक कार्यक्रम को निशाना बनाया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह के मुताबिक हमले में 83 लोग घायल हुए थे.


ताज़ा ख़बरें