तालिबान के साथ खत्म हुई अफगानिस्तान शांति वार्ता: ट्रंप


afghanistan peace talks ends with taliban says trump

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान के साथ लंबे समय से चल रही अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पिछले चार दिनों में तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं, उतने पिछले 10 वर्षों में नहीं किए गए.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसका (तालिबान के साथ वार्ता) अंत हो चुका है. जहां तक मेरा सवाल है, वह समाप्त हो चुकी है.’’

ट्रम्प ने 7 सितंबर को यह कह कर दुनिया को सकते में डाल दिया था कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है.

अमेरिका ने यह कदम काबुल में पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान द्वारा लेने के बाद उठाया है. इस हमले में अमेरिका का एक सैनिक भी मारा गया था.

वार्ता रद्द करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (तालिबान) सोचा कि बातचीत में खुद को बेहतर स्थिति पर रखने के लिए उन्हें लोगों को मारना होगा…वह मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते.’’

ट्रंप ने कहा,‘‘जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए वे समाप्त हो चुके हैं. हमने पिछले चार दिनों में तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं उतने पिछले 10 वर्षों में नहीं किए.’’

उन्होंने कहा कि तालिबान ने गलती कर दी. हम निकलना (अफगानिस्तान से) चाहते थे, लेकिन हम उचित समय पर ही जाएंगे.


ताज़ा ख़बरें