कर्नाटक: निर्दलीय विधायक के इस्तीफे के बाद 21 मंत्रियों का इस्तीफा


government in karnataka lost floor test

 

कर्नाटक में संकट में घिरी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक एच नागेश के इस्तीफे के बाद 21 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

निर्दलीय विधायक एच नागेश ने एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया. जिससे राज्य में सत्तारूढ़ जद(एस)-कांग्रेस सरकार को एक और झटका लगा है.

हाल ही में लघु उद्योग मंत्री के तौर पर मंत्रालय में शामिल किए गए नागेश ने बेंगलुरु के राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा. राज्यपाल की तरफ से बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की सूरत में उन्होंने “नि:संदेह” बीजेपी को समर्थन देने की बात कही.

इस बीच सरकार को बचाने की अंतिम कोशिश के तहत 21 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कर्नाटक कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार को बचाने की अंतिम कोशिश के तहत मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और असंतुष्ट विधायकों को उसमें जगह देने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उसके मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है.

उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के निवास पर हुई कांग्रेस मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी हिस्सा लिया.

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत की.

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पार्टी के व्यापक हित में कल और आज हमने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा की. आज सुबह हमने मंत्रियों के साथ बैठक की. जहां तक कांग्रेस मंत्रियों की बात है तो वर्तमान स्थिति में उन्होंने स्वेच्छा से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.’’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में इन मुद्दों के समाधान के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जरूरी फैसला करने का जिम्मा कांग्रेस पार्टी पर छोड़ दिया है. मैं मंत्रियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.’’

सिद्धरमैया ने भी कहा कि सभी कांग्रेस मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी को मंत्रिमंडल में फेरबदल करने पर ‘‘पूरी आजादी’’ दे दी है.


ताज़ा ख़बरें