विपक्षी नेता के खिलाफ कार्रवाई से सीबीडीटी अध्यक्ष ने बचाई कुर्सी!


after taking action against opposition leader cbdt chief secured his post

 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक महिला अधिकारी ने बीते जून में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सीबीडीटी अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 21 जून को निर्मला सीतारमण के लिखे अपने पत्र में अल्का त्यागी ने प्रमोद चंद्र मोदी पर एक संवेदनशील मामले को बंद करने का निर्देश देने का आरोप लगाया. उस दौरान वे मुंबई में मुख्य आयकर आयुक्त (यूनिट 2) पद पर कार्यरत थीं.

साथ ही अपने पत्र में अलका त्यागी ने दावा किया कि प्रमोद चंद्र मोदी सीबीडीटी के अध्यक्ष के तौर पर अपना शीर्ष पद इसलिए सुरक्षित कर पाए क्योंकि उन्होंने एक विपक्षी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने में सफलता हासिल की.

अलका त्यागी ने नौ पन्नों का शिकायती पत्र वित्त मंत्री को लिखा. उनके इस पत्र से पता चलता है कि प्रमोद चंद्र मोदी ने उनके ऊपर जबरदस्त दबाव डाला.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अलका त्यागी ने लगभग समान शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय सूचना आयोग और कैबिनेट सचिव को भेजी.

जून में ही अलका त्यागी के दफ्तर में चोरी हुई, इसकी शिकायत उन्होंने अपने वरिष्ठ मुख्य आयुक्त एसके गुप्ता से की.

अलका त्यागी ने आरोप लगाया कि प्रमोद चंद्र मोदी ने उनके खिलाफ एक पुराने मामले को फिर से खोल दिया और इसका इस्तेमाल उनकी पोस्टिंग रोकने और ब्लैकमेल करने के लिए किया. हालांकि, इससे पहले प्रमोद चंद्र मोदी ने खुद उस मामले में अलका त्यागी को क्लीन चिट दी थी.

अलका त्यागी कि इस शिकायत के बात मोदी सरकार ने दो महीने बाद प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया.

वहीं, आयकर विभाग की प्रिंसिपल चीफ आयुक्त नियुक्त किए जाने का इंतजार कर रही त्यागी को नागपुर में नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस का प्रधान आयकर महानिदेशक (प्रशिक्षण) बना दिया गया.
त्यागी की शिकायत में कई तरह की अनियमितताओं का जिक्र है. इसमें बताया गया है कि कैसे सीबीडीटी चेयरमैन ने लगातार त्यागी को गंभीर आरोपों से जुड़े एक संवेदनशील मामले में जारी प्रक्रियाओं को रोकने के लिए कहा.

इस शिकायत में त्यागी ने आरोप लगाया कि प्रमोद चंद्र मोदी ने उनके सामने कबूला है कि विपक्षी पार्टी के एक नेता के खिलाफ उनकी अगुवाई में चलाए गए एक कामयाब छापे की वजह से उनकी सीबीडीटी चेयरमैन का उनका पद सुनिश्चित हुआ.


Big News