अम्मा के निधन के बाद एआईएडीएमके के ‘डैडी’ बने मोदी


After the death of Amma, AIADMK's 'Daddy' Modi

 

तमिलनाडु के दुग्ध विकास मंत्री केटी राजेन्द्र बालाजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कडगम(एआईएडीएमके) का पिता बताया है.  उन्होंने आठ मार्च को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से बढ़कर एआईएडीएमके का कोई ‘डैडी’ नहीं है.

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक विरुथुनगर जिले के श्रीविलिपुथुर में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अम्मा के निधन के बाद नरेन्द्र मोदी ही थे जिन्होंने डैडी की तरह एआईएडीएमके का मार्गदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर मोदी हमारे डैडी हैं. अम्मा को खोने के बाद, पीएम मोदी हमारे पिता की तरह हमारा निर्देशन और सहयोग कर रहे हैं. मोदी सिर्फ एआईएडीएमके के पिता नहीं हैं, वह देश के पिता हैं. इसीलिए एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.”

तमिलनाडु में एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता को ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है. पांच दिसंबर 2016 को उनका निधन हुआ था.

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रचार के लिए जयललिता ने ‘तमिलनाडु की लेडी या गुजरात का मोदी?’ का नारा दिया था. राज्य में इसे खूब लोकप्रियता मिली थी और इसका इस्तेमाल नरेन्द्र मोदी के लिए मजाक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.

जयललिता ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि तमिलनाडु सरकार मेरे नेतृत्व में मोदी नेतृत्व की गुजरात सरकार से बेहतर काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव 2014 में एआईएडीएमके ने 39 संसदीय सीटों में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. तब एआईएडीएमके अकेले मैदान में थी.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत पांच सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है.


Big News