अगस्ता वेस्टलैंड : ईडी का दावा, आरोपी मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया


agusta-westland-eds-claim-accused-michelle-named-mrs-gandhi

 

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिस्चन मिशेल ने मिसेज गांधी (सोनिया गांधी) का नाम लिया है. हालांकि ईडी ने संदर्भ बताने से तत्काल इनकार किया है.

ईडी ने यह भी दावा किया कि मिशेल ने ‘इटली की महिला के बेटे’ का जिक्र किया. और वह ‘देश के अगले प्रधानमंत्री’ बनने जा रहे हैं. हालांकि ईडी अभी तक इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं दे पाई है.

संबंधित खबरें : अगस्तावेस्टलैंड डील: बिचौलिए मिशेल का हुआ भारत प्रत्यर्पण

ईडी का दावा है कि डील से एचएएल को बाहर किया गया और उसकी जगह टाटा को लाया गया.

ईडी ने कोर्ट के सामने कहा कि मिशेल अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि सोनिया गांधी पर सवालों को किस तरह से निपटना है. इसपर मिशेल के वकील ने कहा कि वह पर्ची नहीं देख पाए थे उसे तुरंत ही ले लिया गया था.

संबंधित खबरें : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर

ईडी ने कोर्ट में कहा,  “हम ‘बिग मैन’ और ‘आर’ के बीच की गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं जिसे  मिशेल ने अन्य लोगों से बात करते हुए कही है.  हम मिशेल और संबंधित लोगों को आमने-सामने करना चाहते हैं.”

कोर्ट ने मिशेल की ईडी हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ा दी है. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने मिशेल के वकील को मुलाकात के दरम्यान दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने मुलाकात के समय को सुबह-शाम अधिक-से-अधिक 15 मिनट तय कर दिया है.

“पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने इस मामले में कहा, “मिशेल पर एक परिवार विशेष का नाम लेने का दबाव है. चौकीदार क्यों सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव डाल रहे हैं? बीजेपी के स्क्रिप्ट राइटर इस समय लंबे वक्त से काम कर रहे हैं.”


ताज़ा ख़बरें