झारखंड: झामुमो के घोषणा पत्र में 67 फीसदी आरक्षण लागू करने का वादा


ahead of jharkhand assembly election political party jmm releases its election manifesto

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगलवार को जारी अपने ‘निश्चय पत्र’ में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर सरकारी रोजगार में पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी कर देगी.

हेमंत ने निश्चय पत्र सरकारी नौकरी में झारखंड के पिछड़े समुदाय को 27 फीसदी, आदिवासियों को 28 फीसदी और दलितों को 12 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया.

झामुमो ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि निजी क्षेत्र में भी राज्य के ही 75 फीसदी लोगों को रोजगार मिले.

झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष तथा पूर्व  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का ‘निश्चय पत्र’ नामक घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ को एक तरह से अपनाते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों को वार्षिक 72 हजार रुपये देगी.

हेमंत सोरेन ने पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बेरोजगार अधिकार कानून बनाएंगे और राज्य के निजी क्षेत्रों में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकारी टेंडर में 25 करोड़ रुपये तक के काम सिर्फ स्थानीय लोगों को दिए जाएंगे. भूमि अधिकार कानून बनाकर सभी स्थानीय भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसी प्रकार सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने का भी वादा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया.

इसके अलावा निश्चय पत्र में झारखंड के स्थानीय संवर्ग वर्ग के गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति देने का भी वादा किया गया है.

झामुमो के घोषणापत्र में झारखंड आंदोलन के दौरान शहीद हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और प्रतियोगी परीक्षा के बगैर उन्हें नौकरी देने के लिए कानून बनाने की बात कही गई है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने युवाओं को लुभाते हुए वादा किया कि सरकार गठन के दो वर्ष के अंदर विभिन्न खाली सरकारी पदों पर झारखंडी युवकों और युवतियों की नियुक्ति की जाएगी. नौकरी नहीं मिलने तक सभी बेरोजगार स्नातकों को 5,000 रुपये तथा स्नातकोत्तर को 7,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

हेमंत ने कहा कि सत्ता में आने पर राज्य में तीन नयी उपराजधानियां पलामू, चाईबासा और हजारीबाग बनायी जायेंगी.

इसके अलावा महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पांच साल तक उपयोग में नहीं लाए गए अधिग्रहित भूमि को रैयतों को वापस की जाएगी.

झामुमो के घोषणा पत्र में कहा गया है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को 2 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

पत्र में कहा गया है कि गरीबों के लिए 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त की जाएगी. जनवितरण प्रणाली से चायपत्ती, सरसों तेल, साबुन, दाल भी दिया जाएगा. इसके अलावा कैंसर पीड़ितों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.


ताज़ा ख़बरें