अन्नाद्रमुक ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की कोशिशों का लगाया आरोप


AIADMK charged with trying to break coalition with BJP

 

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने गुरुवार को दावा किया कि बीजेपी के साथ उसके गठबंधन को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं पर सिर्फ दोस्ती ही नहीं दोनों पार्टियों के बीच विचारधारात्मक निकटता भी है.

अन्नाद्रमुक के मुखपत्र “नमाथु अम्मा” में कहा गया है कि अन्नाद्रमुक और बीजेपी का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था और वह मैत्री का विस्तार था लेकिन वास्तव में दोनों पार्टियां देशभक्ति और ईश्वर की पूजा जैसे प्राथमिक मुद्दों पर एक स्वर में बात करती हैं.

यह लेख इन रिपोर्टों पर आया है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने के बाद गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियां में मतभेद है.

पार्टी ने यह भी दावा किया कि केंद्र के तीन भाषा फॉर्मूला को ले कर गलत सूचना फैलाई जा रही है. यह इशारा राज्य में विपक्षी दलों के लिए था जो हिंदी को लागू करने के खिलाफ हैं.

लेख में कहा गया है कि अन्नाद्रमुक का निशान दो पत्तियां और बीजेपी का निशान कमल का फूल है और फूल एवं पत्ती के मध्य विपक्षी दल मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें