ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन की पाकिस्तानी कलाकारों पर रोक की मांग


aicwa writes letter to demanding complete ban on pakistani artists

 

पाकिस्तान ने बुधवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी. जिसके बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि पाकिस्तानी कलाकारों, राजनयिकों और पाकिस्तानी लोगों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.

पाकिस्तानी सरकार द्वारा भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पर अब ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सभी पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतकारों और राजनयिकों के साथ किसी भी संबंध में पूर्ण विराम लगाने का आग्रह किया है.

साथ ही व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर ऑल इंडियन सिने वर्कर पाकिस्तान को ना कहने मांग की है. इसके अलावा पूरी फिल्म इंडस्ट्री और सिने कलाकार तब तक काम नहीं करेगें जब तक पाकिस्तानी निर्माता, कलाकार और व्यापार संधियों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.

भारत द्वारा धारा 370 और 35A को खत्म करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग के अलावा कश्मीर के फैसले की सराहना करते हुए शुभाकमनाएं दी.


ताज़ा ख़बरें