आश्वासन के बाद एम्स के डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल


aiims doctors back to work after meeting dr harshvardhan

 

एम्स और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन खत्म हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एनएमसी विधेयक के कुछ प्रावधानों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राष्ट्रीय हित और मरीजों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट आए.

स्वास्थ्य मंत्री ने रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) विधेयक को लेकर उनकी चिंताओं का उचित निवारण किया जाएगा.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक को लिखे एक पत्र में रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने कहा कि एक मुलाकात के दौरान केंद्रीय (स्वास्थ्य) मंत्री ने उनसे मिलकर उनकी चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिया है.

मंत्री ने उनसे यह भी कहा कि आयोग के नियमों का मसौदा तैयार करने के दौरान एम्स के आरडीए और छात्र संघ के प्रतिनिधियों से भी मशविरा किया जाएगा.

हर्षवर्धन ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आरडीए के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और आशा जताई कि वे रोगियों को पेश आ रही समस्याओं के मद्देनजर अपनी हड़ताल खत्म करेंगे.

एम्स आरडीए ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के आंदोलनरत डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर ली है.’’

हालांकि, सफदरजंग रेजीडेंट डाक्टरों की तरफ से गैर आवश्यक सेवाएं बहाल करना अभी बाकी है.

सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के आरडीए के संचालन मंडल की बैठक के दौरान इस बारे में फैसला लिये जाने की संभावना है.

एम्स आरडीए के बयान में कहा गया है, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री ने एनएमसी विधेयक 2019 लाए जाने के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और हमें भरोसा दिलाया कि एनएमसी का गठन होने पर नियमों का मसौदा तैयार करने के दौरान उनकी आशंकाओं का उचित निवारण किया जाएगा.’’

एम्स आरडीए ने कहा, ‘‘हमें मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि विधेयक की धारा 57 के तहत एनएमसी विधेयक के नियमों को बनाने से पहले आरडीए और एम्स (दिल्ली) छात्र संघ के प्रतिनिधियों से मशविरा किया जाएगा.’’

एम्स आरडीए की एक बैठक के बाद कार्यकारिणी समिति ने हड़ताल खत्म करने और तुरंत प्रभाव से सभी सेवाएं बहाल करने का फैसला किया.


ताज़ा ख़बरें