एयर इंडिया उत्तरी ध्रुव से उड़ान भरने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी


air india will be privatized says government

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एयर इंडिया ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की. 15 अगस्त के मौके पर एयर इंडिया के बोईंग-777 एयरक्राफ्ट ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भर कर इतिहास बना दिया.

इसके साथ ही ध्रुवीय क्षेत्र से कमर्शियल फ्लाइट उड़ाने वाली एयर इंडिया पहली भारतीय एयरलाइन बन चुकी है. जिस रास्ते पर एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी वो सैन फ्रांसिस्को जाने के लिए सामान्य रास्ते से छोटा होने के साथ मुश्किलों से भरा है.

इससे पहले सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात की एतिहाद एयरलाइन ही ऐसी एयरलाइन थी जो अमेरिका जाने के लिए उत्तरी ध्रुव रास्ते का प्रयोग करती है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट AI-173 प्रात: चार बजे 243 यात्रियों को ले कर पाकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान, रूस के ऊपर से उड़कर 12.27 बजे नॉर्थ पोल से गुजरी. इस उपलब्धि के साथ इंडियन एयरलाइन अमेरिका के लिए तीनों रूटों का प्रयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बन गई.

विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी ध्रुव के रास्ते से सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचने में समय और दूरी कम लगेगी और ईंधन का भी कम प्रयोग होगा. साथ ही कार्बन का उत्सर्जन भी कम होगा.

सूत्रों की मानें तो इस उड़ान के लिए कार्बन उत्सर्जन में 6000-21000 किलोग्राम की कमी आ सकती है, जोकि पर्यावरण के लिए उचित है.


ताज़ा ख़बरें