अमेजन वर्षावन में लगी आग से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा


air pollution level increases in and around amazon rain forest in brazil

  Twitter

ब्राजील के वर्षावन अमेजन में पिछले महीने से लगी आग के कारण उस क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने उपग्रह से ली गई तस्वीरें सोमवार को जारी की हैं.

यह भी पढ़ें: ब्राजील : अमेजन के जंगलों में 10 साल की सबसे बड़ी आग

पिछले महीने की तुलना में अगस्त में कई मानचित्रों में अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य प्रदूषक दिख रहे हैं.

एजेंसी ने कहा कि आग के कारण काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकला है, जो अमेजन के जंगलों के वातावरण में फैल गया है. इससे वैश्विक जलवायु और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति अमेजन क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे भाग

ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि इस साल अब तक ब्राजील में आग लगने की संख्या 1,00,000 से अधिक हो गई है. यह 2018 की इसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़े: अमेजन वर्षावन आग: ब्राजील आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार


Big News