पाकिस्तान में हवाई सेवा बहाल


Air service in Pakistan restored

 

भारत के साथ तनाव बढ़ने के कारण 72 घंटे से अधिक समय तक बंद रहे लाहौर हवाई अड्डे को दोबारा खोल दिया गया है.

पाकिस्तान ने 27 फरवरी को हवाई क्षेत्र को व्यापारिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया था और इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित सभी प्रमुख हवाई अड्डों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था.

जियो टीवी ने खबर दी है कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, सुबह छह बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया.

इसमें बताया गया है कि विमानों का परिचालन फिर से शुरू होने के बारे में सभी एयरलाइनों को सूचना दे दी गई है. हालांकि, मुल्तान हवाई अड्डे को व्यापारिक उड़ानों के लिए अभी तक नहीं खोला गया है.

एक दिन पहले कराची, इस्लामाबाद, पेशावर और क्वेटा हवाई अड्डों पर विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें