बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन


 ajay degan father veeru devgan passes away

 

जाने-माने एक्शन डायरेक्टर और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का आज मुंबई में निधन हो गया. वीरू ने 80 से ज्यादा फिल्मों के एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वीरू ने एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी जिसमें अजय मुख्य किरदार में थे. फिल्म का नाम था ‘हिंदुस्तान की कसम’.

उनके दूसरे बेटे अनिल देवगन भी पेशे से डायरेक्टर हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि वीरू देवगन की सुबह यानी 27 मई को मृत्यु हो गई. वीरू अजय के पिता और जाने-माने स्टंट डायरेक्टर थे. उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. उनकी शोक सभा शाम छह बजे होगी. देवगन परिवार से मेरी गहरी संवेदना है.

इसके अलावा वीरू ने क्रांति, सौरभ और सिंहासन जैसी फिल्मों में भी काम किया. हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्मी पार्टियों में जाना छोड़ दिया था हालांकि उन्हें टोटल धमाल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था.

फिल्मों में अजय की एंट्री का योगदान भी उन्हीं को जाता है. साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे में अजय को दो बाइक चलाते हुए दिखाया गया था. इसके एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ही थे. इस फिल्म के सीन और गानों ने अजय को उस समय का जाना माना न्यूकमर बना दिया था.

हिंदुस्तान की कसम के जरिए वीरू ने उस समय की सबसे महंगी फिल्म बनाने की कोशिश की. इस फिल्म में ऐसे एक्शन सूट किए गए जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं हुए थे.

हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई मगर इसके स्टंट्स की काफी तारीफ हुई.


ताज़ा ख़बरें