बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया: राउत


ajit pawar blackmailed to support bjp says sanjay raut

 

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए एनसीपी नेता अजित पवार को ”ब्लैकमेल” किया गया.

राउत ने कहा कि अजित पवार एनसीपी के खेमे में लौट सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस ने सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की, जबकि अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

राउत ने संवाददाताओं से कहा, ”एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से संपर्क किया गया है. अजित पवार भी लौट सकते हैं (एनसीपी के खेमे में). हमारे पास इस बारे में जानकारी है कि किस तरह अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा.”

मुंडे के बारे में बताया जा रहा है कि वह अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं. उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा. बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से फड़णवीस के संपर्क में थे.

मुंडे पर्ली विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी चचेरी बहन और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में हराया था.

राउत ने कहा, ”नई सरकार का गठन सुबह सात बजे हुआ. अंधेरे की आड़ में सिर्फ पाप किए जाते हैं.”


ताज़ा ख़बरें