अखिलेश यादव की 10 मई को होने वाली सभी जनसभाएं रद्द


Akhilesh Yadav canceled all public meetings to be held on May 10

 

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की 10 मई को होने वाली चार जन सभाओं को रद्द करने की घोषणा करते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन ने उनके चुनावी खर्च की राशि को बढ़ा दिया है.

सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में निर्वाचन से जुड़ी संस्थाएं मुख्य रूप से जिला प्रशासन तकनीकी दृष्टि से इस चुनाव को रद्द कराने का बहाना तलाश रहा है इसलिये चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन शेष रहती चुनाव मद में होने वाले खर्च की पूर्व निर्धारित दरों को संशोधित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सत्ता एवं प्रशासन की इस दुरभि संधि की आशंका के चलते 10 मई को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव की होने वाली चार सभाओं को निरस्त कर दिया गया है.

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सपा के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सपा मुखिया और गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव की सभा रद्द होने के लिए सपा ने खुद ही अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अखिलेश की सभा करने लिए कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किया गया है. सभा करना या न करना, यह सपा का अपना निर्णय है.


ताज़ा ख़बरें