चक्रवात वायु को लेकर अलर्ट जारी


Alert issued for Cyclone 'Vayu'

  www.aljazeera.com

अरब सागर में उठा चक्रवात ‘वायु’ तेजी के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है. 13 जून को गुजरात के पोरबंदर और महूवा के बीच चक्रवात के 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने का अनुमान है.

गुजरात के स्कूल और कॉलेजों को 13 जून को बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी वर्षा का अनुमान लगाया है.

चक्रवात का प्रभाव लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और दक्षिण महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा.

एनडीआरएफ की 36 टीमों को गुजरात और दमन दीव में तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ ने अपने बयान में कहा है कि सभी टीम आवश्यक उपकरणों और वी-सैट सैटेलाइट कम्युनिकेशन से लैस है.

आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए भारतीय तट रक्षक गार्ड, नौसेना, सेना और वायुसेना की टुकड़ियों को मुस्तैद किया गया है.

हालात से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य और केन्द्रीय मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है.

मछुआरों को दक्षिण पूर्व अरब सागर से लगते लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.  पूर्व और मध्य अरब सागर से लगते महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से भी मछुआरों को 11 और 12 जून को दूर रहने की सलाह दी गई है.

भारतीय तट रक्षक गार्ड ने चीन के 10 जहाजों को मानवता के आधार पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी है.


ताज़ा ख़बरें