अल्पेश ठाकोर ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा


alpesh thakor resigns from congress

 

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के राज्य अध्यक्ष अमित चावड़ा को लिखे त्यागपत्र में अल्पेश ने पार्टी के ऊपर धोखा देने का आरोप लगाया है.

अल्पेश ठाकोर को गुजरात में ओबीसी समुदाय के प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता है. ठाकोर 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तरी गुजरात के राधानोर सीट से विधायक चुने गए थे.

ठाकोर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे.

अपने त्यागपत्र में ठाकोर ने कहा, “पार्टी ने मुझे धोखा दिया है, पार्टी के भीतर मुझे कोई सम्मान नहीं मिला. मैंने अपने समुदाय के सामाजिक संगठन ठाकोर सेना के आग्रह पर पार्टी से इस्तीफा दिया है.”

अल्पेश ने यह भी कहा कि ठाकोर सेना का अल्टीमेटम उनके लिए अंतिम वाक्य था.

इससे पहले 9 अप्रैल की रात को ठाकोर सेना ने अल्पेश ठाकोर और दूसरे विधायक धवलसिन्ह झाला को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने को कहा था. ठाकोर सेना ने यह आदेश कांग्रेस द्वारा पाटन, बानसकांठा और साबरकांठा सीटों से ठाकोर सेना को नेताओं को लोकसभा टिकट ना दिए जाने के बाद दिया था.


ताज़ा ख़बरें