ब्राजील : अमेजन के जंगलों में 10 साल की सबसे बड़ी आग


peru and colombia propose emergency amazon summit as amazon fire raging

 

ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. आगजनी के कारण क्षेत्र में दोपहर में ही अंधेरा छा गया. वहीं, रात के वक्त आसमान धूल भरा और पीला नजर आया. कहा जा रहा है कि पिछले दस सालों में यहां इतनी भयंकर आग नहीं लगी है.

दिन के समय सूरज गहरे काले धुएं से घिरा रहा. आसपास के इलाके में जलने की बदबू आ रही है.

दुनिया के सबसे बड़े जंगल में इस आग के कारण भारी संख्या में पेड़,पक्षी, जानवर और स्थानीय नागरिकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां तक कि अमेजन से करीब 3,000 किलोमीटर दूर साओ पाओलो में भी इस आग का धुआं पहुंच चुका है. भरी दोपहर में यहां धुएं के कारण अंधेरा छा गया.

चेंज संस्था की वेबसाइट पर आग को रोकने की मांग को लेकर एक याचिका शुरू की गई है.


ताज़ा ख़बरें