प्राइम डे पर अमेजन के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ीं


Amazon's staff hard time on Prime Day

 

अमेजन के ‘प्राइम डे’ की वजह से यहां काम करने वाले कर्मचारियों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. पिछले कुछ साल के अनुभव बताते हैं कि उन्हें इस वार्षिक डे पर अतिरिक्त घंटे देने होते हैं और आराम के लिए मुश्किल से छह घंटे का वक्त मिल पाता है.

प्राइम डे ऑफर की वजह से अमेजन को कई गुना ज्यादा ऑर्डर मिलते हैं. पिछले साल अकेले अमेरिका में प्राइम डे पर 1,000 लाख आर्डर मिले थे.

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन की ‘डील’ को समटने में कर्मचारियों को दो महीने तक हाड़तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी. आमतौर पर अमेजन का वार्षिक शॉपिंग प्राइम डे एक दिन का होता है लेकिन इस साल इसे 14 और 15 जुलाई को दो दिनों के लिए रखा गया है.

अमेजन फुलफिलमेंट सेंटर पर कर्मचारी ऑर्डर की पैकिंग करते हैं और यहां से उसे ग्राहकों के पास भेजा जाता है. अमेरिका में 140 ऐसे केन्द्र हैं जहां पर पांच लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने फेसबुक पर प्राइवेट ग्रुप बनाया है. जहां वह एक जैसी जरूरतों और दिक्कतों पर बात करने के साथ-साथ खुद को संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रुप में 18,000 सदस्य हैं.

यहां पर एक फेसबुक सदस्य ने प्राइम डे को डूबते जहाज से तुलना की है. उनके मुताबिक डिलिवरी समय को कम करने की वजह से कर्मचारी तनाव में हैं.

अमेजन में काम करने वाले कर्मचारियों की खराब स्थिति की आलोचना होती रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों पर भारी दबाव रहता है. जिसकी वजह से उन्हें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से समझौते करने पड़ते हैं. प्राइम डे के मौके पर यह दबाव कई गुना बढ़ जाता है.

अमेजन फुलफिलमेंट सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी यूनियन नहीं बना सकते हैं.

फेसबुक ग्रुप में अमेरिका के मिनसोटा स्थित वेयर हाउस में प्राइम डे को कर्मचारियों की हड़ताल का जिक्र भी है, जबकि कई कर्मचारी दुर्घटनाओं की वजह बनने वाले मशीनी दिक्कतों को दूर करने में प्रबंधन की सुस्ती की शिकायत कर रहे हैं. जबकि एक पोस्ट में गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशन की मांग भी शामिल है.

वहीं, अमेजन का दावा है कि साल 2002  में ही फुलफिलमेंट सेंटर को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा चुका है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्राइम डे के दरम्यान सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होती है.

अमेजन के प्रवक्ता ने मिनसोटा की हड़ताल के बारे में कहा कि बेहतर वेतन और अन्य लाभ सहित मांगों को पूरा कर दिया गया है.

अमेजन के फुलफिलमेंट सेंटर में डेढ़ साल से काम कर रही मेग ब्रैडी ने हड़ताल में हिस्सा लेने की बात कहते हुए फेसबुक ग्रुप पर लिखा कि अमेजन काम की शर्तों को ठीक कर सकता है और उन्हें यह करना ही होगा. उनके पोस्ट पर 600 सदस्यों ने कॉमेंट किया है जिनमें कुछ कर्मचारी उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि कई उन्हें दूसरी जगहों पर नौकरी ढूंढ़ने की सलाह दे रहे हैं.

मेग ब्रैडी के हवाले से एनबीसी लिखता है कि कर्मचारी 12 घंटे काम करते हैं और उन्हें केवल छह घंटे की नींद लेने का मौका मिल पाता है.

ब्रैंडी ने कहा कि प्राइम डे पर ओवरटाइम पे के अतिरिक्त कोई बोनस नहीं मिलता है.

अमेजन का कारोबार एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है. पिछले साल की तुलना में इसकी सालाना कमाई दोगुना बढ़कर 360 करोड़ डॉलर हो चुकी है.

मजदूर कार्यकर्ताओं की आलोचनाओं के बाद अमेजन ने अक्टूबर, 2018 में  न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर प्रति घंटे करने की घोषणा की थी.

खुदरा और थोक स्टोर यूनियन के अध्यक्ष स्टुअर्ट एपेलबम ने कहा कि अमेजन का अमेरिका और पूरी दुनिया में अपने कामगारों के साथ दुर्व्यवहार और अमानविता का पुराना लिखित इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि किसी विशेष दिन या प्राइम डे के मौके पर उनपर भयंकर दबाव होता है, लेकिन इस साल अमेजन के कर्मचारियों की स्थिति बहुत खराब हो गई है.

उन्होंने कहा कि अमेजन को समझना होगा कि वे (मजदूर) इंसान हैं कोई रोबोट नहीं.

एक अमेजन के कर्मचारी ने फेसबुक ग्रुप पर लिखा कि आखिर क्यों नहीं अमेजन के कंसर्ट में कर्मचारियों को भी हिस्सा लेने की अनुमति होती है जो दिन-रात मेहनत करते हैं.


ताज़ा ख़बरें