अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने कहा, जल्द हो सूडान में लोकतंत्र की बहाली


At least 30 dead as Sudan military rulers break up sit-in

 

अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देशों ने सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने की अपील की है. इन यूरोपीय देशों में ब्रिटेन और नार्वे जैसे देश शामिल हैं.

इन देशों ने कहा है कि अब समय आ गया है कि सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए देश के सैन्य शासकों और अन्य दलों के बीच वार्ता हो.

इन तीनों देशों ने कहा कि सूडान की नई सत्तारूढ़ संक्रमणकालीन सैन्य परिषद ने असैन्य सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने का वादा किया है. लेकिन “कानूनी परिवर्तन” की सूडान के लोगों की मांग अब भी पूरी नहीं हुई है.

इन देशों के दूतावासों ने एक बयान में कहा, ‘‘ संक्रमणकालीन सैन्य परिषद तथा अन्य सभी दलों के लिए संवाद करने का समय आ गया है, ताकि नागरिक शासन स्थापित किया जाए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्वसनीय रूप से और तेजी से किया जाना चाहिए, जिसमें विपक्षी नेता, राजनीतिक विपक्ष, नागरिक समाज संगठन और महिलाओं सहित समाज के सभी प्रासंगिक तत्व शामिल हों.”

सूडान में सेना ने राष्ट्रपति उमर राशिद का तख्तापलट कर दिया था. इसके बाद उच्च अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया था. सेना ने देश की प्रशासनिक जिम्मेदारी भी अपने नियंत्रण में ले ली है.

उधर सूडान के प्रदर्शनकारियों ने सैन्य शासकों से मांग की है कि वे एक असैन्य सरकार को तत्काल सत्ता हस्तांतरित करें जो अपदस्थ किए गए नेता उमर-अल बशर को कानून के दायरे में लाए.


ताज़ा ख़बरें