तुर्की ने उत्तरी सीरिया में संघर्षविराम के अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकराया


donald trump said india other countries must fight terrorists in afghanistan

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने तुर्की के खिलाफ ”बहुत सख्त” रुख अपनाया है और उस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इस बीच उत्तरी सीरिया में सैन्य हमले को रोकने को लेकर तुर्की पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अंकारा रवाना हो रहा है.

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से 15 सितंबर को कहा कि उनका प्रशासन अमेरिकी जवानों को वापस घर लाना चाहता है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ ब्रायन समेत प्रतिनिधिमंडल 17 अक्टूबर को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मुलाकात करेगा.

इस बीच एर्दोआन ने उत्तरी सीरिया में संघर्षविराम के अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर चिंतित नहीं है.

दैनिक समाचार पत्र ‘हुर्रियत’ ने एर्दोआन से हवाले से कहा, ”वे चाहते हैं कि हम संघर्ष विराम घोषित करें. हम संघर्षविराम की घोषणा नहीं कर सकते.”

सीरिया से अपने सुरक्षा बलों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद पिछले सप्ताह से शुरू हुए तुर्की हमलों का मकसद कुर्द नेतृत्व वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ एसडीएफ को सीमा क्षेत्रों से खदेड़ना है.

तुर्की सरकार इलाके में ”सुरक्षित क्षेत्र” बनाना चाहती है, जहां वह 20 लाख सीरियाई शरणार्थियों को दोबारा बसा सके जो इस समय तुर्की में हैं.

ट्रम्प ने कहा, ”माइक एक बड़ी यात्रा की तैयारी की है. वह रवाना भी हो गए है.”

व्हाइट हाउस ने कहा कि क्षेत्र में जारी हिंसा ‘आईएसआईएस को हराओ’ मुहिम को बहुत कमजोर कर रही है, आम नागरिकों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन क्षेत्र और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है.

सीरिया से बलों की वापसी को लेकर ट्रम्प की आलोचना हो रही है.इस मामले पर ट्रम्प ने कहा, ”हम कई वर्षों से वहां मौजूद अपने जवानों को वापस लाना चाहते हैं, वह विश्व में सबसे बड़े योद्धा हैं.”

व्हाइट हाउस ने कहा कि जब तक समाधान नहीं निकलता है तब तक पेंस तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की ट्रम्प की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.

ट्रम्प ने कहा, ”उन्हें शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और हम देखेंगे कि प्रतिनिधिमंडल के साथ क्या होता है. हम संघर्षविराम की मांग कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”हमने सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए हैं जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं, लेकिन यदि उन पर असर नहीं होता है तो हम इस्पात पर शुल्क समेत और प्रतिबंध लगाएंगे. वह अमेरिका में बहुत इस्पात भेजते है. वे इससे बहुत धन कमाते है. वे बहुत अधिक धन नहीं कमा पाएंगे.”

ट्रम्प ने तुर्की के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, उसने इस्पात शुल्क बढ़ाने एवं 100 अरब डॉलर के व्यापार समझौते पर वार्ता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है.

इस बीच ट्रम्प के सीरिया में फैसले के विरोध में अमेरिका की संसद में द्विसदनीय, द्विदलीय प्रस्ताव पेश किया गया.


ताज़ा ख़बरें