अमेरिकन एयरलाइंस ने 737 मैक्स विमानों की रोजाना 115 उड़ानें रद्द की


American Airlines to cancel 115 flights daily over 737 MAX

 

अमेरिकन एयरलाइंस बोइंग 737 मैक्स विमानों को उड़ान से बाहर करने के बाद अब बड़े पैमाने पर उड़ाने रद्द करने जा रही है. अमेरिका की इस सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने रविवार को कहा कि कंपनी 19 अगस्त तक रोजाना 115 उड़ानें रद्द करने जा रही है.

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग पार्कर ने एक बयान में कहा, ‘‘ये 115 उड़ानें इस गर्मी में कंपनी की कुल उड़ानों का करीब 1.50 फीसदी हैं.’’

पिछले कुछ महीनों में बोइंग के 737 मैक्स विमान दो भीषण विमान दुर्घटनाओं का कारण बने हैं. इन दुर्घटनाओं के बाद दुनियाभर में 737 मैक्स विमानों को उड़ान से बाहर कर दिया गया है.

हालांकि पार्कर ने 737 मैक्स विमानों को लेकर भरोसा जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और बोइंग के साथ हमारे जारी काम पर हमें पूरा भरोसा है. 19 अगस्त से पहले मैक्स विमानों की समस्या को दूर कर लिया जाएगा.’’


ताज़ा ख़बरें