केन्द्र की मंशा पूरे देश से अवैध प्रवासियों को बाहर करने की है: अमित शाह


No illegal migrant will be allowed to stay in India: Shah

 

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि केंद्र सरकार देश में रह रहे सारे अवैध प्रवासियों को निकालने की योजना बना रही है.

नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) की चौथी सभा गुवाहाटी में हुई. सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,”हमारा उद्देश्य सिर्फ असम से ही नहीं बल्कि पूरे देश से अवैध प्रवासियों को निकालने का है.”

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शाह ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से चला आ रहा उग्रवाद कांग्रेस सरकारों की देन था. कांग्रेस सरकार ने नार्थ ईस्ट में कलह के बीज बोए थे. पार्टी को नार्थ-ईस्ट की फिक्र नहीं थी जिसके कारण उग्रवाद का जन्म हुआ.

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड संगमा ने शाह को बताया कि नार्थ-ईस्ट के लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चिंता है. उन्होंने केंद्र से मांग की है कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले राज्यों से बात-चीत करें.

सभी हित धारकों को चर्चा के लिए आमंत्रित करने और इस मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए संगमा ने शाह से अनुरोध किया है. इस मामले में नार्थ-ईस्ट की जनता को ध्यान में रखकर बिल बनाने का अनुरोध किया है.

उन्होंने केंद्र से नार्थ-ईस्ट को नागरिकता संशोधन बिल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टियां जो इस विवादास्पद बिल से सहमति हैं वह आत्महत्या करने के कगार पर हैं.

नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में 8 जनवरी को पास किया गया था लेकिन इसे राज्य सभा में पेश नहीं किया गया था.


ताज़ा ख़बरें