अमिताभ बच्चन ने की पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद


Amitabh Bachchan gives monetary help to families of pulwama soldiers

 

बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के 49 परिवारों को मुंबई बुलाकर 5-5 लाख रुपये दिए. साथ ही अभिताभ ने जवानों के परिवार वालों को सम्मानित किया. अमिताभ के साथ बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटा अभिषेक बच्चन भी मौजूद था.

उन्होनें अपने ब्लॉग पर इस कार्यक्रम की तस्वीरे साझा की और लिखा कि. वो उदास होकर आए. उनके चेहरों पर जिंदगी की निरर्थकता थी.उन्होंने अपने अपनों को खोया है. पति, घर का बेटा कुछ महिलाएं बच्चों के साथ आईं, कुछ मां बनने वाली हैं.

अमिताभ ने किसानों की आर्थिक मदद के बाद बताया था कि अभी एक और वादा पूर करना है. पुलवामा अटैक में जिन बहादुर लोगों ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी उनके परिवार और पत्नियों की आर्थिक रूप से मदद करनी है, सच्चे शहीद, किसानों की मदद करके अमिताभ की तारीफ की जा रही है. इतना ही नहीं उन्होनें परिजनों के मुबंई आने जाने के लिए सारी व्यवस्था कराई. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने ली थी. इस हमले के बाद पुरा देश गुस्से में था.


ताज़ा ख़बरें