अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2,100 किसानों का कर्ज चुकाया


amitabh bachchan paid the loan of bihar 2100 farmers

 

बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाया है. ये जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर साझा की.

उन्होनें अपने ब्लॉग पर लिखा कि ‘जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है. उन्होनें बिहार के इस 2100 किसानों का कर्ज वन टाइम सेटलमेंट के जरिए चुका दिया है.

इनमें से कुछ किसानो को जनक बंगले पर बुलाकर श्वेता और अभिषेक के हाथों से कर्ज की धनराशि के चेक दिलवाए गए.

कुछ वक्त पहले अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ही लिखा था- ‘जो लोग लोन की रकम अदा नहीं कर पा रहे हैं, उन लोगों के लिए गिफ्ट है. इस बार ये लोग बिहार से होंगे.’

इससे पहले भी अमिताभ कई बार किसानों की मदद कर चुके हैं. पिछले साल वे करीब एक हजार किसानों का कर्ज चुका चुके हैं.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा, ‘अभी एक और वादा पूर करना है. पुलवामा अटैक में जिन बहादुर लोगों ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी उनके परिवार और पत्नियों की आर्थिक रूप से मदद करनी है, सच्चे शहीद, किसानों की मदद करके अमिताभ की तारीफ की जा रही है.


ताज़ा ख़बरें