कांग्रेस और बीजेपी के चुनावी वादों की तुलना


analytical comparison of bjp and congress manifesto 2019

 

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. जहां, कांग्रेस ने अपने चुनाव चिह्न हाथ के निशान से प्रेरित होकर पांच अहम वादों को अपने घोषणा पत्र में जगह दी. वहीं, बीजेपी ने विभिन्न वादों को आजादी के 75 सालों से प्रेरित बताया है.

यहां हम किसान, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिलाएं, रोजगार, शिक्षा और रक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में किए गए दोनों पार्टियों के वादों का जिक्र कर रहे हैं.

किसान:

कांग्रेस: 1.किसानों के लिए अलग बजट; 2.किसानों को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य.

बीजेपी: 1.2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा; 2. कृषि क्षेत्र में 25 लाख करोड़ निवेश का वादा.

रोजगार: 

कांग्रेस: मार्च 2020 तक 22 लाख नौकरी का वादा… उद्यमिता को बढ़ावा.

बीजेपी: इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ का निवेश.

कल्याणकारी योजना:

कांग्रेस: न्याय योजना, गरीब परिवारों को हर माह 6 हजार रुपये.

बीजेपी: छोटे किसानों को 60 की उम्र के बाद पेंशन, छोटे कारोबारियों 60 का उम्र के बाद पेंशन.

राष्ट्रीय सुरक्षा:

कांग्रेस:
1.AFSPA की समीक्षा.
2.देशद्रोह कानून खत्म करने की बात.
3.देश की अखंडता बनाए रखने की प्राथमिकता.
4.भीड़ की हिंसा के लिए नया कानून.
5.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड वैधानिक.

बीजेपी:
1.अवैध घुसपैठ को किसी भी हालत में रोकने का वादा.
2.सिटिजनशिप बिल पारित करने की बात.
3.कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए खत्म करने की बात.
4.कश्मीरी पंडितों की घर वापसी.
5. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस.

शिक्षा:

कांग्रेस: 1.शिक्षा और स्वास्थय में सुधार; 2.शिक्षा बजट 6 फीसदी.

बीजेपी: हर घर में बिजली, साफ पानी और शौचालय का वादा.

महिलाएं:

कांग्रेस: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण.

बीजेपी: तीन तलाक पर कानून.

रक्षा क्षेत्र:

कांग्रेस: रक्षा उपकरणों की घरेलू क्षमता बढ़ाएंगे.

बीजेपी: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने का संकल्प.

धार्मिक

बीजेपी: 1.राम मंदिर का निर्माण; 2. 2022 तक स्वच्छ गंगा.


ताज़ा ख़बरें