आंध्र प्रदेश: मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत तीन माओवादी ढेर


Andhra Pradesh: Three Maoists including two women killed in encounter

 

आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर विशाखापत्तनम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के तीन सदस्य मुठभेड़ में मारे गए.

विशाखापत्तनम जिले के पुलिस अधीक्षक बाबूजी अट्टाडा ने बताया कि आंध्र प्रदेश पुलिस के एलीट नक्सल विरोधी दस्ते ग्रेहाउंड्स की गुम्मिरेवुला के समीप माओवादियों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष मारे गए.

मृतक माओवादी गलीकोंडा ‘दलम’ के थे जो आंध्र-ओडिशा सीमा (एओबी) क्षेत्र में सक्रिय थे.

एसपी ने बताया कि सिलेरु पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में मुठभेड़ स्थल से माओवादियों के पास से एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) और दो .303 राइफल बरामद की गई.

पुलिस ने 21 से 28 सितंबर तक मनाए जाने वाले ‘‘माओवादी सप्ताह’’ के मद्देनजर एओबी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं.


ताज़ा ख़बरें