अंडमान में अमेरिकी नागरिक की हत्या
अंडमान-निकोबार के द्वीप समूह में से एक द्वीप उत्तरी सेंटिनल में अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है की यह हत्या अंडमान की एक विशेष सेन्टिनली जनजाति ने की है जो बाहरी लोगों के आने या उनसे संपर्क करने का विरोध करती है.
मृतक अमेरिकी नागरिक की पहचान जॉन एलन चाऊ (27) के रूप में हुई है. हत्या के बाद अंडमान पुलिस ने सात अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार जॉन एलन चाऊ ईसाई धर्म के प्रचार के लिए सेंटिनली जनजाति के पास आए थे. जॉन एलन चाऊ इससे पहले भी पांच बार अंडमान-निकोबार के द्वीपों का दौरा कर चुके थे.
मछुआरों ने बताया कि जॉन एलन चाऊ की हत्या करने के बाद आदिवासी उनके शव को घसीटते हुए समुन्द्र तट तक ले गए और शव को रेत के निचे दबा दिया. यह देख कर मछुआरे वहां से भाग खड़े हुए. अगले दिन सुबह मृतक का शव समुन्द्र किनारे मिला.
उत्तरी सेंटिनल पर सेन्टिनली जनजाति के लोगों की संख्या साल 2011 के जनगणना के अनुसार 40 से 50 आंकी गई थी. भारतीय कानून के मुताबिक सेन्टिनली जनजाति एक सरंक्षित जनजाति है.