अभिनेता सिद्धार्थ, गायक टीएम कृष्णा और सांसद के खिलाफ मामला दर्ज


Anti-CAA protest in Chennai: Thirumavalavan, actor Siddarth, vocalist T.M Krishna booked

 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चेन्नई के वल्लुअर कोट्टम में जमा हुए लगभग 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इन 600 लोगों में थिरूमवलम के सांसद विदुतलाई चिरुथैगल, एमएनएमके के नेता एच जवाहिरुल्लाह, गीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता टीएम कृष्णा, अभिनेता सिद्धार्थ, सीपीएम के नेता जी सेल्वा, आप के वसीकरण, वेलफेयर पार्टी के मोहम्मद घूज प्रमुख हैं.

विरोध प्रदर्शन के एक दिन पहले पुलिस ने मोहम्मद घूज को बताया था कि प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है. मोहम्मद घूज ने ही प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी. अनुमति ना मिलने के बाद भी प्रदर्शन किया गया. विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक स्वस्फूर्त तरीके से विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

अब पुलिस ने धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होना) के तहत लगभग 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही एक दूसरा मामला उन 3000 लोगों के खिलाफ भी दर्ज किया गया है, जिन्होंने 18 दिसंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी के आवास को घेरने का प्रयास किया.


ताज़ा ख़बरें