CAA विरोध प्रदर्शन: 64 लाख रुपये की भरपाई के लिए 28 लोगों को नोटिस


anti caa protest twenty eight people served notice for compensation

 

उत्तर प्रदेश में 19 दिसंबर को परिवर्तरन चौक के पास नागरिकता संशोधन कानून के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 28 लोगों से 64 लाख रुपये मांगे हैं.

प्रदर्शन के दौरान राज्य परिवहन की एक बस, पुलिस की मोटरसाइकलों के साथ कई दूसरे वाहनों में आग लगा दी गई थी.

इन 28 लोगों में पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी का नाम भी शामिल है. उनके साथ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब, कांग्रेस सदस्य सदफ जफर, शिक्षक रॉबिन वर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कबीर का नाम भी शामिल है.

भरपाई का नोटिस अतिरिक्त जिला निदेशक (पूर्व) केपी सिंह ने जारी किया है. आदेश में भरपाई की रकम 30 दिनों के भीतर जमा करने के लिए कहा गया है अन्यथा संपत्ति जब्त करने की बात कही गई है.

ये सभी 28 लोग अभी जमानत पर बाहर हैं. इससे पहले इसी महीने 13 लोगों को 21.76 लाख रुपये भरपाई के रूप में देने का आदेश दिया गया था.

एसआर दारापुरी और सदफ जफर ने कहा कि वे सरकार के इस आदेश के खिलाफ अदालत जाने की बात कह रहे हैं.

एसआर दारापुरी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है, यदि उन्हें नोटिस मिलता है तो वे इसे हाई कोर्ट में चुनौती देंगी.

वहीं सदफ जफर ने कहा कि राज्य सरकार असंवैधानिक तरीके से लोगों को भरपाई का नोटिस भेज रही है. मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने का कोई सबूत नहीं है लेकिन सरकार ने असामाजिक तत्वों की जगह मुझे गिरफ्तार किया और प्रताड़ित किया.


Big News