बेटी और पिता को मिली धमकियों के बाद अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्विटर


anurag kashyap leaves twitter after threat to daughter and father

 

फिल्म निर्माता और एक्टर अनुराग कश्यप ने बेटी और पिता को लगातार मिली धमकियों से परेशान होकर ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में जानकारी दी कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने विचार रखने के चलते उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को लगातार धमकियां मिल रही हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने वाले बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा कलाकारों में से एक कश्यप ने लिखा, जहां उन्हें उनका मत रखने नहीं दिया जाता बेहतर कि वो उस माध्यम को छोड़ दें.

उन्होंने लिखा, “जब आपके पिता को धमकियों भरे फोन किए जाए और आपकी बेटी को इंटरनेट पर धमकियां दी जाए तब आपको समझ जाना चाहिए कि यहां कोई संवाद नहीं करना चाहता है. वहां तर्क नहीं होता. लोगों का दम घोंटा जाएगा और जुर्म करने वाले राज करेंगे. आप सबको नए भारत की बधाई और उम्मीद करता हूं कि आप सभी आगे बढ़ेंगे.”

“आप सबको खुशियां और सफतला मिले. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा. जब मुझे अपनी बात कहने नहीं दी जाती तो बेहतर कि मैं ना बोलूं. अलविदा.”

कश्यप ने हाल ही में केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ ट्विटर पर लिखा था कि “सबसे ज्यादा पता है क्या डराता है, ये कि एक अकेला आदमी जानता है कि 1,200,000,000 लोगों के हितों के लिए क्या सही है और उसके पास ऐसा करने का अधिकार है.”

इससे पहले 23 मई को कश्यप ने उनकी बेटी के इंस्टा पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक समर्थक द्वारा किया गए कमेंट शेयर किया था. इस कंमेट में गलत और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनकी बेटी को रेप की धमकियां दी गई थीं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “प्रिय नरेंद्र मोदी सर. आपकी जीत पर आपको बधाई. सबको साथ लेकर चलने वाले संदेश के लिए बधाई. सर कृप्या कर बताए कि आपके उन समर्थकों से कैसे निपटे जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देकर मना रहे हैं. बस इसलिए कि मैं आपका विरोध करता हूं.”

फिलहाल अनुराग कश्यप सेक्रेड गेम्स 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. सीरीज का दूसरा सीजन 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है.


Big News