अर्जेंटीना : बधीर बच्चों के यौन उत्पीड़न के दोषी पादरियों को 40 साल की जेल


SC issues notice to center plea against Transgender act

 

अर्जेंटीना के एक कैथोलिक स्कूल में बधिर बच्चों का यौन शोषण करने के दोषी दो पादरियों को 40 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा सुनाई गई है.

मेंडोजा में तीन न्यायाधीशों के पैनल ने 25 नवंबर को 83 वर्षीय पादरी निकोला कोराडी को 42 वर्ष कारावास की और 59 वर्षीय पादरी होरासियो कोरबाचो को 45 वर्ष कारावास की सजा सुनाई.

दोनों पादरियों को वर्ष 2016 में गिरफ्तार किया गया था.

अदालत ने माली अरमांडो गोम्ज को भी 18 साल जेल की सजा सुनाई है.

पादरियों ने इन कुकृत्यों को वर्ष 2005 से 2016 के बीच अंजाम दिया था. सभी 10 पीड़ित यौन शोषण के दौरान नाबालिग थे.


ताज़ा ख़बरें