पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, चार अन्य घायल


indian Army asks Pak military to take possession of bodies of its personnel

 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए हैं.

अधिकारियों ने रक्षा प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे सीमा पार से गोलीबारी की गई. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते यह आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने उनके तीन जवानों की हत्या कर दी है. कथित संघर्ष विराम उल्लंघन का विरोध करने के लिए उन्होंने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया.

साउथ एशिया और सार्क के महानिदेशक मोहम्मद फैसल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी है. फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और 15 अगस्त को भारतीय सेना द्वारा लीपा और बैटल छेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की.


ताज़ा ख़बरें