सेना ने पाकिस्तान का दावा खारिज किया, सामने रखे सबूत


Army joint conference press conference coverage

  PTI

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ16 एयरक्राफ्ट से हमले का सबूत जारी किया गया. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से सेना के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाने के प्रयास को नाकाम किया गया है.

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, “पाकिस्तान के एफ-16 को भारतीय वायुसेना के मिग-21 एयरक्राफ्ट के द्वारा मार गिराया गया. भारतीय क्षेत्र में राजौरी के पूर्व में एफ-16 के अवशेष मिले हैं.”

सेना ने सबूत में पाकिस्तान के एफ-16 एयरक्राफ्ट के अवशेष दिखाए. एयर वाइस मार्शल कपूर ने F16 से दागी गई उस मिसाइल के टुकड़े दिखाए जो भारतीय क्षेत्र राजौरी में मिले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ एक प्लेन है जो ऐमराम मिसाइल लेकर उड़ सकता है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने F16 का इस्तेमाल किया.

वायुसेना की ओर से कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से साबित होता है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए एफ 16 विमान का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान वायुसेना के बमों से हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का पाकिस्तान का कदम जिनेवा संधि के अनुरूप है.

उन्होंने कहा, “वायुसेना को पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट के भारतीय सीमा में घुसपैठ की जानकारी हो गई थी. पाकिस्तानी वायुसेना ने बम गिराए लेकिन उनके प्रयासों को विफल कर दिया गया.”

सेना प्रमुख ने कहा कि बालाकोट में जैश ए मोहम्मद  के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के इरादे से हमले किए गए. लेकिन इसमें कितने आतंकवादियों को मारा गया यह बताना जल्दबाजी होगी. सेना के पास पुख्ता सबूत है लेकिन वायुसेना ने कहा कि बालाकोट हमले की सफलता के सबूत जारी करने का फैसला राजनीतिक नेतृत्व को करना है.

सेना की ओर से यह भी कहा गया कि पाकिस्तान की मीडिया में जिस मलवे को भारत का बताया जा रहा है वह भारत का नहीं है.

सेना की ओर से कहा गया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के बाद सीजफायर का उल्लंघन की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने 35 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.

सेना के मेजर जनरल एसएस महाल ने कहा कि तनाव पाकिस्तान की ओर से बढ़ाया गया है, दुश्मन यदि उकसाता है तो भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

भारतीय नौसेना ने भी कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है.

पाकिस्तान ने कहा था कि भारत के दो एयरक्राफ्ट को गिराए गए हैं.  पाकिस्तान का दावा था कि खाली जगहों को निशाना बनाया गया.


Big News