अलवर गैंगरेप: पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया
अलवर गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटे लाल गुर्जर को प्रागपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. छोटे लाल गुर्जर का पहले भी लूट और मारपीट का आपराधिक रिकॉर्ड है.
26 अप्रैल को अलवर थनगाजी बाईपास रोड पर महिला के साथ पति के सामने गैंगरेप करने के बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में लिप्त पांचवें आरोपी हंसराज गुर्जर को 7 मई की रात मथुरा से गिरफ्तार किया था.
अलवर ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन शर्मा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने नौ मई को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है.
इससे पहले पुलिस ने बताया था, ‘‘सामूहिक दुष्कर्म मामले में लिप्त पांच आरोपियों इंद्रराज गुर्जर, अशोक गुर्जर, महेश गुर्जर, हंसराज गुर्जर को पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने और मुकेश गुर्जर को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना का मुख्य आरोपी छोटे लाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.’’
विपक्षी बीजेपी ने सरकार पर लोकसभा चुनाव के चलते मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अलवर, अजमेर, सवाईमाधोपुर और चुरू सहित राज्य भर में कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए.
26 अप्रैल को आरोपियों ने थानागाजी-अलवर रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति को रोका और पति की पिटाई कर दी. उन्होंने पति के सामने ही महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. एक आरोपी ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
आरोपियों ने पीड़िता के पति को धन नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इस संबंध में दो मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों में से एक आरोपी मुकेश ने घटना का वीडियो बनाया था.