साल 2018 में भारत में जुड़े छह नए संरक्षित स्मारक
ASI
साल 2018 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने राष्ट्रीय महत्त्व के भारत के संरक्षित स्मारकों की सूची में 6 नए स्मारकों के नामों को जोड़ा है.
यह जानकारी 24 दिसंबर 2018 को लोकसभा में शिवसेना की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब में संस्कृति मंत्रालय ने दी है. यह उल्लेखनीय है कि साल 2015 से संरक्षित इमारतों की सूची में कोई भी नया नाम नहीं जोड़ा गया था.
जिन छह नए स्मारकों को इस सूची में जोड़ा गया है उनमें महाराष्ट्र में नागपुर स्थित 125 साल पुरानी मुंबई उच्च न्यायालय की इमारत, मुगलों के वक्त की गवाह रही आगरा स्थित आगा खां की हवेली और हाथी खाना, राजस्थान के अलवर में बनी 335 साल पुरानी नौ मंजिला नीमराणा बावड़ी, ओडिशा के बोलांगीर जिले के रानीपुर झारेल में स्थित मंदिरों का समूह और उत्तराखण्ड के पिथौरागढ जिले का विष्णु मंदिर शामिल हैं.
बता दें कि इन स्मारकों को शामिल करने के बाद देश में राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारकों की संख्या 3686 से बढ़कर 3693 हो गई है. जिन तीन राज्यों में संरक्षित स्मारकों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें उत्तर प्रदेश (745), कर्नाटक (506) और तमिलनाडु (413) शामिल हैं.
राष्ट्रीय महत्व के स्मारक भारत में स्थित वे ऐतिहासिक, प्राचीन अथवा पुरातात्विक संरचनाएं, स्थल या स्थान हैं जो कि प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 के अधीन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के माध्यम से भारत की संघीय सरकार या राज्य सरकारों द्वारा संरक्षित होते हैं.