एशिया में लॉन्च हुआ एलजीबीटी समुदाय के लिए ‘गागाओओलाला’ स्ट्रीमिंग एप


asia to lunch its first lgbtq programm streaming platform

 

एलजीबीटी समुदाय पर केंद्रित पहली स्ट्रीमिंग सेवा की शुरुआत होने जा रही है.  जिसपर विभिन्न कार्यक्रम दिखाए जाएंगे.  इसमें एक समलैंगिक फ्लाइट अटेंडेंट और समलैंगिकों के लिए बने स्पा में रोमांस की कहानियां भी शामिल हैं.

‘गागाओओलाला’ पर एशिया की एक हजार से अधिक फीचर फिल्में, लघु कहानियां, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी.

समलैंगिक विवाह को वैध रूप देने वाले एशिया के पहले देश बने ताइवान में यह स्ट्रीमिंग सेवा 2017 में शुरू होने के बाद से 21 देशों तक फैल गई. इनमें वे देश भी शामिल हैं जहां समलैंगिकता अब भी अपराध है.

ताइवान में प्रतिष्ठित एलजीबीटी अधिकार कार्यकर्ता जे लिन ने कहा, ”गागाओओलाला बनाने का मेरा एक मकसद कई मिथकों और भ्रमों को दूर करना है जो एलजीबीटी लोगों के बारे में हैं.”

ताइपे में अपने पार्टनर के साथ दो लड़कों की परवरिश कर रहे 46 वर्षीय लिन ने कहा, ”हम सभी त्रासद जीवन नहीं जी रहे हैं. हम उद्यमी हैं, हम पिता हैं.”

इस स्ट्रीमिंग सेवा में करीब 2,80,000 सदस्य है जिनमें से मुख्यत: समलैंगिक लोग हैं.  साथ ही महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी है. इसकी सफलता के साथ ही एशिया के अन्य हिस्सों में भी एलजीबीटी अधिकारों पर प्रगति हो रही है.

ताइवान में मई में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के साथ ही भारत के उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों पर औपनिवेशिक काल के प्रतिबंध को हटा दिया था.

एशिया के अन्य देशों में समलैंगिक अधिकारों की स्थिति बदतर ही है.

सिंगापुर और मलेशिया में समलैंगिक संबंधों पर अब भी प्रतिबंध है जबकि ब्रूनेई ने इस साल कानूनों को और कड़ा बनाते हुए समलैंगिक यौन संबंधों के लिए पत्थरों से मार-मार कर मौत की सजा का प्रावधान किया है.


ताज़ा ख़बरें