अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे असांज


Assange will fight legal battle against extradition in US

 

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने पुष्टि की है कि वह अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. अमेरिका में उनपर सरकारी कंप्यूटर को हैक करने के षड्यंत्र का आरोप है.

अदालत में एक सुनवाई के दौरान असांज ने कहा कि प्रत्यर्पण के लिए खुद को समर्पण नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने जो किया उसे वह ‘पत्रकारिता मानते हैं जिसने कई पुस्कार जीते हैं.’

असांज लंदन के बेलमार्श जेल से एक वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए थे. उन्हें जमानत शर्तों का उल्लंघन करने और इक्वेडोर के दूतावास में 2012 में शरण लेने के मामले में बुधवार को 50 सप्ताह की सजा सुनाई गई है.

ब्रिटेन की पुलिस ने असांज को पिछले महीने इक्वेडोर द्वारा और अधिक समय तक शरण देने से इनकार के बाद गिरफ्तार किया था.


ताज़ा ख़बरें