पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक सीट पर 25 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव


Assembly by-election on November 25 on three seats in West Bengal and one seat in Uttarakhand

 

पश्चिम बंगाल की तीन सीटों और उत्तराखंड की एक सीट पर 25 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव होंगे. राज्य सरकारों के अनुरोध पर इन दो राज्यों में उपचुनाव नहीं कराए गए थे.

उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव और पश्चिम बंगाल सरकार में दुर्गा पूजा उत्सव का हवाला दिए जाने के कारण उपचुनावों को टाल दिया गया था.

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट और पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर तथा खड़गपुर सदर सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

आयोग ने कहा कि इन सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 28 नवम्बर को होगी.

लोकसभा की दो और विधानसभा की 51 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था.

यदि आवश्यक हुआ तो कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव कराया जायेगा क्योंकि विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है और इस पर अगले कुछ दिनों में निर्णय लिया जायेगा.


ताज़ा ख़बरें