51 विधानसभा सीटों के उपचुनावों में एनडीए को 21 और यूपीए को 13 सीटें


reporter diary from bilal sabjwari

 

देश के 17 राज्यों की 51 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में एनडीए को 21 और यूपीए को 13 सीटों पर फतह मिली है. जबकि 17 सीटें अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने जीतीं हैं.

बिहार उपचुनाव : सेमी फाइनल में एनडीए का खराब प्रदर्शन

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘सेमी फाइनल’ माने जा रहे उपचुनावों में सत्तारूढ़ एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बिहार के एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन खराब रहा है. एआईएमआईएम को एक, निर्दलीय को एक, जनता दल यू को एक और आरजेडी को दो सीटों पर जीत मिली है.

समस्तीपुर लोकसभा से एलजेपी के प्रिंस राज चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट से 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान जीते थे. जुलाई 2019 में उनकी मौत हो गई थी जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.

बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्तारूढ़ पार्टी जदयू से सिमरी बख्तिायारपुर सीट उपचुनाव में छीन ली.

पांच सीटों में से चार सीटें जद (यू) के पास थीं.

इन सीटों के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित हो जाने के बाद ये सीटें रिक्त हो गई थी.

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को सात सीटों पर जीत 

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी सात सीटें जीत चुकी है. समाजवादी पार्टी को तीन और अपना दल को एक सीट पर जीत मिली है.

उत्तर प्रदेश के बलहा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल की है.

बलहा (सुरक्षित) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज सोनकर ने सपा की किरण भारती को 46487 मतों से पराजित किया.

उत्तर प्रदेश की जैदपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली है. सपा ने यह सीट बीजेपी से छीनी है. यह सीट बीजेपी विधायक उपेन्द्र रावत के बाराबंकी से सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी.

पंजाब उपचुनाव में बीजेपी का नहीं खुला खाता

पंजाब की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस जीत गई है जबकि एक पर शिरोमणी अकाली दल जीती है.

कांग्रेस ने पंजाब की फगवाड़ा और जलालाबाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की वहीं दाखा सीट शिरोमणि अकाली दल के खाते में गई.

जलालाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर अवला ने शिअद प्रत्याशी राज सिंह दिबीपुरा को 16,633 मतों से हराया.

इससे पूर्व इस विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कर रहे थे जो इस वर्ष मई में हुए लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे.

फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल ने  बीजेपी उम्मीदवार राजेश बाघा को 26,116 मतों से हरा दिया.

यह सीट बीजेपी के मौजूदा विधायक सोम प्रकाश के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई थी.

वहीं दाखा सीट पर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी मनप्रीत सिंह अयाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप सिंह संधू को 14,672 मतों से पराजित कर दिया.

गुजरात उपचुनाव

गुजरात में विधानसभा की कुल छह सीटों पर उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी को तीन-तीन सीटें मिली हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार जशु पटेल ने बीजेपी के धवलसिंह जाला को अरावली जिले में बायड सीट पर 700 से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया.

ओबीसी नेता एवं बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर गुजरात में राधनपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 3,500 से अधिक मतों से हारे.

बनासकांठा जिले के थराड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत ने शुरुआती घंटों में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और बीजेपी उम्मीदवार जीवराज पटेल को 6,400 से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी.

मेहसाणा की खेलारू सीट पर बीजेपी के अजमलजी ठाकोर ने कांग्रेस के बाबूजी ठाकोर को 29,000 वोटों से हरा दिया.

ओडिशा उपचुनाव में बीजू जनता दल का जादू बरकरार

ओडिशा की एक सीट बीजू जनता दल के खाते में रहा है.

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार रीता साहू ने 97,990 मतों के अंतर से जीत हासिल की. राज्य के विधानसभा चुनावों के इतिहास में यह किसी उम्मीदवार की सर्वाधिक मतान्तर से जीत है.

अधिकारियों ने बताया कि रीता साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार सनत गड़तिआ को हराया. रीता साहू को 1,35,957 जबकि गड़तिआ को 37,967 वोट मिले.

राजस्थान की दो में से एक सीट पर कांग्रेस जीती है जबकि एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जीत मिली है.

कांग्रेस ने राजस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव में मंडावा (झुंझुनू) सीट जीत ली है.  कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सींगड़ा को 33,704 मतों से हराया.

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. राज्य में हुए उपचुनावों में यह बीजेपी की लगातार तीसरी हार है. 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप को 17862 मतों से पराजित किया है.

इस चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 69 विधायक हो गए हैं. जबकि बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 14 ही रह गई है. राज्य में बीजेपी को लगातार दो उपचुनावों दंतेवाड़ा और चित्रकोट में हार का सामना करना पड़ा है.

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी भीमा मंडावी की हत्या के बाद तथा चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा में चुन लिए जाने के बाद इन सीटों के लिए उप चुनाव कराया गया.

तेलंगाना उपचुनाव की एक सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति को जीत मिली है. 

हुजूरनगर विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ टीआरएस उम्मीदवार एस सैदी रेड्डी ने कांग्रेस की एन पद्मावती रेड्डी को हरा दिया है.  तेलंगाना में पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण इस उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी.

सिक्किम उपचुनाव

सिक्किम की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी को और एक सीट पर सिक्किम क्रांतिक्रारी मोर्चा को जीत मिली है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग उर्फ पीएस गोले ने पोकलोक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 8,953 मतों से जीत दर्ज की.

असम उपचुनाव

असम में विधानसभा की चार सीटों में से बीजेपी ने तीन पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट एआईयूडीएफ के खाते में गई है.

मेघालय उपचुनाव में यूडीपी को जीत

मेघालय के शेल्ला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के बलजीत कुपर सिनरेम ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार ग्रेस मेरी खर्पूरी को 6,000 से ज्यादा मतों से हराया है.

यूडीपी अभी इस पूर्वोत्तर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी का हिस्सा है और उसने अपनी यह सीट बरकरार रखी है. अब इस जीत के साथ ही 60 सदस्यों वाली विधानसभा में यूडीपी के विधायकों की संख्या नौ हो गई है.

मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी झबुआ सीट

मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के उम्मीदवार भानू भूरिया को 27,800 से अधिक मतों से हराया. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीनी है.

तमिलनाडु उपचुनाव में दो सीटों पर एआईडीएमके को जीत

अन्नाद्रमुक के प्रत्याशी आर मुतमिलसेल्वन को विलुपुरम जिले की विक्रावांडी विधानसभा सीट से  विजेता घोषित किया गया. उन्हें 44,924 मतों के अंतर से यह जीत मिली है.

केरल की पांच सीटों में से सीपीएम को दो, कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली वहीं एक पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने जीत हासिल की है.

केरल में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ के गढ़ वट्टीयूरकावू और कोन्नी सीट पर शानदार जीत दर्ज की जबकि विपक्षी मोर्चे ने एर्नाकुलम सीट पर फिर कब्जा जमाया.

अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिल गई है.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कुल दो सीटों में दोनों पर बीजेपी को जीत मिली है. 

हिमाचल के पच्छाद सीट पर बीजेपी की रीना कश्यप (22048) ने पूर्व मंत्री कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर (19306) को 2,742 मतों के अंतर से हराया.


Big News